जाले: कमतौल थाना कांड: दो आरोपितों के घर डुगडुगी बजाकर तामिला चस्पा किया गया
Jale, Darbhanga | Sep 21, 2025 दरभंगा के ssp जगुनाथ रेड्डी के निर्देशन में रविवार को कमतौल थाना कांड संख्या-123/25 के प्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने अभियुक्त शंकर साह पिता विजय साह उर्फ शंभू साह एवं विजय सहनी पिता अनिल सहनी, दोनों निवासी बड़की लाधा, थाना कमतौल, जिला दरभंगा के घर पर माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट की तामिला की।