प्रतापगढ़: पत्रकार से मारपीट और धमकी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज
पत्रकार से मारपीट, जातिसूचक गालियां देने और धमकाने के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्रसिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बंजारा के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।