तराना: तराना विधायक गांव बेलरी में श्री गजराज सिंह जी पटेल के विवाह समारोह में शामिल हुए, शुभकामनाएँ दीं
Tarana, Ujjain | Nov 25, 2025 पूरा मामला इस प्रकार है मंगलवार रात 8:00 बजे तराना विधायक महेश परमार ने तराना के ग्राम बेलरी पहुंचे. ओर बेलरी मे श्री गजराज सिंह जी पटेल के यहां शादी समारोह सम्मिलित होकर शुभकामनाएँ प्रेषित की।