नगर कांग्रेस कमेटी अंता के बैनर तले बुधवार को नगर अध्यक्ष ललित गालव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वर्तमान मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में दर्ज गलत, भ्रामक एवं आधारहीन आपत्तियों की पारदर्शी जांच कराने तथा दोषियों पर पुलिस कार्रवाई की मांग की गई।