सागर जिले के झिला गांव में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया,,बैठक झिला गांव के मंगल भवन में आयोजित की गई थी,,जिसमे क्षत्रिय समाज के झिला बरोदिया इलाके के युवा शामिल रहे,,क्षत्रिय समाज झिला बरोदिया के युवाओं की यह तीसरी बैठक थी,,जिसमे नशा मुक्त समाज,व्यावसायिक शिक्षा पर जोर,राहतगढ़ क्षेत्र में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित करना आदि विषयों पर चर्चा की गई।