मीरगंज के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, नरइनिया में आयोजित “गुरुकुल ज्ञान उत्सव सप्ताह 2026” का भव्य समापन गुरुवार दोपहर 1 बजे हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास कला, खेल और नैतिक मूल्यों से युक्त शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने पुस्तकों के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान को भी आवश्यक बताया।