डिंडौरी: खेल युवा कल्याण विभाग डिंडौरी में जिला स्तरीय जनजाति युवा दिवस महोत्सव आयोजित, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
डिंडौरी के खेल युवा कल्याण विभाग में जनजाति गौरव युवा दिवस को लेकर जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार दोपहर 12:00 से किया गया। गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पारंपरिक परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ गीत नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी ।