टोंक डीएसटी व कोतवाली थाना पुलिस टीम ने काली पलटन क्षेत्र में युवक सोहेल उर्फ सोनू की हत्या के मामले में दो आरोपी दिलशाद उर्फ शाबु पुत्र रईस खान अब्बासी मुसलमान निवासी कुम्हारो की चौकी काली पलटन, दूसरा फहीम पुत्र फरीद अब्बासी मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती धन्ना तलाई टोंक को गिरफ्तार किया है।