लालकुऑ: विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने वन निगम खनन निकासी गेट से खनन सत्र का विधिवत शुभारंभ किया
विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने गौरापड़ाव स्थित वन निगम खनन निकासी गेट से खनन सत्र का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान खनन वाहनों के वजन को लेकर बने विरोधाभास का मुद्दा भी उठा, विधायक ने अधिकारियों से खनन कार्य में लगे व्यवसायियों और श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा।