नैनीताल: क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने सूखाताल व भटेलिया पेट्रोल पंप में खामी की जांच की
क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विभागीय टीम ने सूखाताल व भटेलिया पेट्रोल पंप में खामी पाई। इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन की ओर से दोनो पंप संचालकों को दस -दस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। मानस फिलिंग प्वाइंट भटेलिया में पूर्ति विभाग की टीम को आन लाइन पेमेंंट की सुविधा नहीं दी जा रही थी।