रेलमगरा: रेलमगरा पुलिस की बड़ी सफलता: बाइक चोरी का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार और मोटरसाइकिल बरामद
रेलमगरा पुलिस की बड़ी सफलता: बाइक चोरी का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार और मोटरसाइकिल बरामद। राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर रेलमगरा पुलिस को बाइक चोरी के मामले में सफलता मिली है। थानाधिकारी सोनाली शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने विगत दिनों बन्शीलाल कीर की चोरी हुई हीरो होंडा सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल RJ 30 SF 4796 के मामले का खुलासा किया।