कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में अवैध धान भंडारण एवं अनियमितताओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत नेगुरडीह स्थित श्री हरि राइस मिल में खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मिल के प्रोपराइटर झामलाल साहू मौके पर उपस्थित थे।