जिले में शीत लहर को देखते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने संशोधित आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और मान्यता प्राप्त सीबीएससी, आईसीएससी विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र अब 31 जनवरी तक प्रातः 11 बजे से संचालित किए जाएंगे।जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित होंगी।