सहजनवा: गीडा सेक्टर 13 स्थित विद्युत उपकेंद्र में गंदगी देख एक्सईएन ने खुद झाड़ू लगाकर की सफाई, पेश की मिसाल
गोरखपुर के सहजनवा तहसील के गीडा सेक्टर 13 स्थित विद्युत उपकेंद्र पर सोमवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। अधिशासी अभियंता राघवेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान परिसर में फैली गंदगी देखी। उन्होंने परिसर में उगी बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियों को देखकर नाराजगी जताई। लेकिन किसी पर दोष लगाने की बजाय उन्होंने खुद ही सफाई करने का निर्णय लिया।