पालमपुर: पालमपुर में स्कूलों, अस्पतालों, पेट्रोल पंप और धार्मिक स्थलों के करीब पटाखों की बिक्री पर रहेगा प्रबंध: एसडीएम पालमपुर
शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक त्योहारी सीजन में जनता की सुरक्षा,शांति बनाए रखने व संपत्ति के खतरे को रोकने के लिए उपमंडल प्रशासन पालमपुर ने पटाखे की बिक्री को लेकर आदेश जारी किए हैं।SDM पालमपुर नेत्रा मैती ने आदेश जारी किए हैं।BNSS की धारा 163 जारी आदेशों में पटाखों की अस्थाई दुकाने केवल प्रशासन द्वारा अनुमोदित स्थल पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक लगाई जाएगी