अजगरी पंचायत के भूमिहीन गुरुवार 12 बजे मुखियापति के अगुवाई में सीओ से मिलकर आवासीय जमीन की मांग की है। मुखियापति दीपक सिंह ने कहा कि भूमिहीनों के पास जमीन नही होने के कारण पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वे सड़क किनारे वर्षो से घर बना कर रह रहे है।सीओ ने उन्हें शपथ पत्र के साथ अंचल में आवेदन जमा कर दें,ताकि वे आवेदन जांच कर भेज दें।