पीरो: बाबूसरा मोड के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से हुए जख्मी
Piro, Bhojpur | Oct 15, 2025 बबूसारा मोड़ के सैनी दो बाइक के आमने सामने बुधवार के शाम 6:00 बजे के करीब भिड़ंत हो गई। बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए है। जख्मीयों में सेमरावँ का निवासी अफरोज मियां जब के विक्रम का निवासी रवि कुमार शामिल है।