नजीबाबाद: नजीबाबाद बाजार कल्लूगंज व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर की पूछताछ
मंगलवार 21 अक्टूबर 2:00 बजे बाजार कल्लूगंज में एंटी रोमियो टीम द्वारा संदिग व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे बाइक स्वरों को रोका गया किसी के साथ-साथ मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अंतर्गत उप निरीक्षक सुभाष राणा महिला उप निरीक्षक पायल, कांस्टेबल अंकित, कांस्टेबल ओम सिंह ,कांस्टेबल सूरज , महिला हेड कांस्टेबल 588 निर्वशी आदि रहे।