पूरनपुर: पताबोझी में ईको की टक्कर से ग्रामीण घायल, शिकायत करने पर की गई पिटाई
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पताबोझी निवासी सोमपाल पुत्र जवाहरलाल ने बताया कि वह अपने खेत से घर लौट रहा था, तभी गांव का ही एक युवक तेज रफ्तार ईको गाड़ी लेकर आ रहा था। आरोप है कि युवक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सोमपाल को टक्कर मार दी। जब सोमपाल शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचा, तो आरोपी युवक और उसके परिवारजनों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।