एसडीएम का एक्शन : मनगवां में तौल में धांधली पकड़ने रात्रि घने कोहरे में पहुंचे SDM, 42 किलो तक मिले बोरे अनियमितताओं पर बिफरे अधिकारी, दोषियों पर जल्द गिरेगा कार्यवाही का गाज रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों और तौल कांटों पर किसानों के शोषण की मिल रही शिकायतों के बीच प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसडीएम मनगवां ने