टोंक: बीसलपुर बांध से रिकॉर्ड तोड़ 76वें दिन भी पानी की निकासी जारी
टोंक जिले के सबसे बड़े बीसलपुर बांध से इस वर्ष रिकार्ड तोड़ 76 वे दिन भी पानी की निकासी बनास नदी में जारी है। मंगलवार को बीसलपुर बांध के दो गेट एक-एक मीटर खोलकर प्रति सेकंड 12020 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है।