बैरिया: मलाही बलुआ के लोहार टोला गांव में संदिग्ध परिस्थिति में सब्जी विक्रेता की मौत, परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया
बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 06 स्थित लोहार टोली में मंगलवार रात करीब 11 बजे 45 वर्षीय हजारी साह की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया। डेढ़ माह पूर्व हुए मारपीट के मामले में घायल हजारी साह इलाज कराकर घर लौटे थे, लेकिन अचानक उनकी मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। परिजनों के रोते-बिलखते चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया।