चरखी दादरी: केंद्र सरकार ने GST का सरलीकरण कर स्लैब घटाए, करोड़ों नागरिकों को मिली राहत: बक्शीराम सैनी
चरखी दादरी नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने आज रविवार को सायं 5 बजे प्रेस को जारी ब्यान में कहा कि केन्द्र सरकार ने जीएसटी के सरली करण करके स्लैबों को घटा कर सीधे तौर पर करोडों भारतीयों राहत दी है। उन्होंने कहा कि इस कदम के जरिए निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए रोजमर्रा के खाद्य सामानों पनीर, दूध, रोटी को टैक्स फ्री किया है