केशकाल: दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस की टीम ने नगर भ्रमण किया, एसडीएम ने मिठाई व किराना दुकानों का किया निरीक्षण
दीपावली पर्व के मद्देनजर सोमवार की शाम प्रशासन व पुलिस टीम ने नगर भ्रमण किया।इस दौरान केशकाल SDM आकांक्षा नायक ने केशकाल नगर के मिठाई और दुकानों का औचक निरीक्षण किया।खाद्य पदार्थों की एक्सपाइरी डेट,लेबलिंग,लायसेंस एवं अन्य दस्तावेजों की जांच किए।जांच में कमियां पाए जाने पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई है।एसडीएम के साथ खाद्य,पुलिस,राजस्व,औषधि विभाग मौजूद रहे।