फुलवारी: दानापुर रेल थाना क्षेत्र: फुलवारीशरीफ स्टेशन के पास ट्रेन में महिला का पर्स चोरी, ₹40 लाख का नुकसान
Phulwari, Patna | Oct 25, 2025 ट्रेनों में सक्रिय उचक्कों ने बक्सर के ठेकेदार की पत्नी का पर्स सहित 40 लाख के गहनों की चोरी कर ली। घटना महानंदा एक्सप्रेस में सिलीगुड़ी से बक्सर आने के क्रम में फुलवारीशरीफ स्टेशन के पास घटित हुई है। इस बात की जानकारी दानापुर रेल पुलिस द्वारा शनिवार को सुबह 10 बजे साझा की गई।पीड़िता की शिकायत पर बक्सर जीआरपी ने जीरो एफआईआर कर केस को दानापुर जीआरपी को भेज दी।