कायमगंज: नवाबगंज बबना तिराहा पर बाइक सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर एक मकान के गेट में घुसी
थाना नवाबगंज के गांव नगला विनायक निवासी एक युवक की कार अनियंत्रित होकर बबना तिराहा स्थित गुड्डू राजपूत के मकान के गेट में घुस गई। यह हादसा तब हुआ जब एक बाइक सवार को बचाने का कार चालक ने प्रयास किया।तभी उसकी कार अनियंत्रित हो गई और मकान के में गेट में घुस गई। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।पहुँची पुलिस ने युवक और उसकी गाड़ी को हिरासत में लिया और थाने ले गई।