तुर्की कोल्ड स्टोर में काम करने वाली उमर जहां के साथ दिनदहाड़े अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए महिला के मजदूरी के पैसे लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया।नूरिया सराय चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई संभल शहर में दिनदहाड़े छेड़छाड़ व पैसे छीने की वारदात से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया संभल पुलिस पर वड़ा सवाल उठता है मंगलवार 11:00 बजे पुलिस लगी जांच में