बरेली: बीमार गरीब महिला पर लाखों का गलत बिजली बिल, युवक ने डीएम से मदद मांगी
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ापीर निवासी सलीम खान ने डीएम से मौला नगर की एक गरीब महिला के गलत बिजली बिल को ठीक कराने की मांग की है। महिला लंबे समय से बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। बिजली विभाग ने लाखों का बिल भेज दिया, जिससे वह और सदमे में चली गईं। सलीम खान ने प्रशासन से मानवीय आधार पर तुरंत राहत देने की अपील की।