घट्टिया: उज्जैन-गरोठ रोड पर कमेड के पास ट्रैक्टर में अचानक लगी आग, जलकर खाक, वीडियो वायरल
Ghatiya, Ujjain | Dec 20, 2025 जिले के कमेड के पास उज्जैन गरोड रोड पर अचानक एक ट्रैक्टर में आग लग गई, आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की ट्रेक्टर मौके पर ही जलकर खाक हो गया। ट्रेक्टर जान डियर कम्पनी का बताया जा रहा है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,घटना बीती रात की बात जा रही है।