कोल: बारहद्वारी में 50 करोड़ की लागत से बन रहे कॉम्प्लेक्स में 32 दुकानदारों को मिलेंगी दुकान, NA ने की बैठक
Koil, Aligarh | Nov 11, 2025 बारहद्वारी में 50 करोड रुपए की लागत से बन रहे बारहद्वारी कॉम्प्लेक्स में 32 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएगी। लगातार कार्य में रुकावट बन रहे दुकानदारों से नगर आयुक्त ने मंगलवार दोपहर बैठक की। इस दौरान नगर आयुक्त और दुकानदारों के बीच आपसी समझौता हुआ और नगर आयुक्त ने 32 दुकानदारों को बारहद्वारी परिसर में दुकान आवंटित करने का आश्वासन दिया है।