नेपानगर: बुरहानपुर में 'कमजोर मानसून' की मार, इस बार 6 इंच कम बारिश, बुरहानपुर सबसे पीछे, नेपानगर में सबसे ज्यादा!
बुरहानपुर जिले में इस बार मानसून की रफ्तार सुस्त रही है।पिछले साल की तुलना में अब तक 6 इंच कम बारिश दर्ज की गई है। 1जून से अब तक जिले में औसतन 610.4 मिमी (24.4 इंच) बारिश हुई, जबकि पिछले साल इसी समय तक 771.7 मिमी (30.9 इंच) पानी बरस चुका था। नेपानगर में झमाझम बुरहानपुर सबसे सूखा! रविवार को दोपहर एक बजे नेपानगर क्षेत्र में तेज बारिश हुई,जिसने एक बार फिर बढ़त