कोचस: कोचस के वार्ड नंबर 5 स्थित मोहनिया रोड में घर के पास खड़ी बाइक चोरी, पीड़ित ने थाने में कराई प्राथमिकी दर्ज
Kochas, Rohtas | Sep 14, 2025 कोचस बाजार के वार्ड नंबर 5 स्थित मोहनिया रोड से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित गोपाल नारायण सिंह के द्वारा कोचस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया उनका कहना है कि मेरा मोटरसाइकिल जो स्प्लेंडर प्रो था कोचस में अपने घर के सामने खड़ा किए थे जहां से चोरी हो गई है उनका घर कोचस के वार्ड नंबर 5 के मोहनिया रोड में है।