संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं विभागीय योजनाओं से जुड़े विकास कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराया जाए। साथ ही आगामी बजट के लिए भेजे गए प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।