जांजगीर: जिले में स्कूली बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लिए संकुल स्तरीय स्कूलों में आधार कैंप शुरू
जांजगीर-चांपा जिले में स्कूली बच्चों के आधार संबंधी समस्याओं—जैसे बायोमेट्रिक अपडेट, डेमोग्राफिक सुधार और आधार आईडी त्रुटियों—के समाधान के लिए 25 नवम्बर तक संकुल स्तर के स्कूलों में आधार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिला ई-गवर्नेंस चिप्स विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से लगाए जा रहे इन शिविरों में जिले के सभी आधार ऑपरेटर्स की मदद से बच्चों का अनिवार