महवा: गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर निस्वार्थ गौ सेवा टीम ने की नारेबाजी
Mahwa, Dausa | Sep 17, 2025 मंडावर रोड मैरिज गार्डन में निस्वार्थ गौ सेवा टीम ने गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार शाम 5 बजे नारेबाजी की और प्रशासन को मांगों से अवगत करवाया।जीतू गुर्जर ने बताया कि गाय सड़क पर खुले में घूमती है।अनेक गाय हादसों का शिकार हो जाती है।उनकी टीम द्वारा गायों के गले में रेडियम बेल्ट बांधकर उन्हें हादसों से बचाने के उपाय किए जा रहे हैं।