करौं: करौं के चक्रवर्ती टोला में बदहाल सड़क बनी मुसीबत, नाली न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी: मुखिया प्रतिनिधि
Karon, Deoghar | Oct 9, 2025 करौं प्रखंड़ मुख्यालय के चक्रवर्ती टोला की सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। नाला न होने के कारण लोग सड़क पर ही पानी बहा देते हैं, जिससे सड़क अब एक नाले में तब्दील हो गई है। लगातार पानी बहने से सड़क फिसलनभरी हो गई है, जिससे आए दिन लोग गिर रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं।बताया जा रहा है कि आज भी एक महिला गुजरते समय फिसलकर गिर पड़ी और चोटिल हो गईं।