बरहट: राष्ट्रीय वयो श्री योजना के तहत बरहट में 55 दिव्यांग और बुजुर्गों को मिले निशुल्क सहायक उपकरण
Barhat, Jamui | Sep 27, 2025 केकेएम कॉलेज के मैदान पर दिव्यांग और बुजुर्गों के बीच सहायक उपकरण और यंत्रों का नि:शुल्क वितरण शनिवार को किया गया। जमुई सांसद अरुण भारती ने दिप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लाभार्थियों के बीच एक करोड़ रुपए से ज्यादा के सामग्री बांटे। उक्त जानकारी 11 बजे दी गई। बताया गया कि इस शिविर में पूर्व से 970 चिंहित लाभार्थियों को 5766 उपकरण दिए गए।