द्वारका: द्वारका पुलिस ने आतंक विरोधी अभियान तेज किया, होटल-साइबर कैफे पर छापे मारे और चेकिंग बढ़ाई
द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने आतंक के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज कर दिया है। होटल, गेस्ट हाउस, पुरानी कार डीलर, सिम कार्ड की दुकानों पर अचानक चेकिंग हो रही है। किराएदारों की जांच, साइबर कैफे की मॉनिटरिंग चल रही है। पुलिस वाले रात-दिन छापे मार रहे हैं, कोई संदिग्ध न छूटे। अफसरों ने कहा - हर सतर्क नागरिक हमारा पार्टनर है।