डेरापुर: गढ़िया सिकंदरा में फांसी लगाने से महिला की मौत, मायके पक्ष ने दहेज में हत्या का लगाया आरोप, 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
मंगलपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया सिकंदरा गांव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 25वर्षीय महिला शिवानी ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति लोकेंद्र , ससुर गुलाब सिंह,समेत 8 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।