जयनगर: आर्यकुमार पुस्तकालय में बच्चों के लिए खेल की सुंदर व्यवस्था की गई
जयनगर के कमलां रॉड स्थित आर्यकुमार पुस्तकालय परिसर में बच्चो के लिए खेल की सामग्री पुस्तकालय की ओर दिया गया है जिसमे बॉलीबॉल ,क्रिकेट,कराते,शतरंज ,टेनिस ,क्रमबोर्ड की सुंदर व्यवस्था है साथ ही पुस्तकालय परिसर में रंगबिरंगी फूल के पेड़ पौधा लगाया गया है और सिटीजन शिप बुजुर्गों के लिए ग्राउंड के बीच बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था है ,किताब भी काफी है