उचकागांव: मीरगंज के लाइन बाजार में महावीरी मेले से युवक की बाइक चोरी, पुलिस को दी सूचना
मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप आयोजित महावीरी मेले में एक युवक की बाइक चोरी हो गई। बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी पीड़ित युवक अपनी तीन साल पुरानी स्प्लेंडर बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर — BR 28AA 6423) से मेला देखने आया था। उसने बाइक मंदिर के पास खड़ी की थी और मेला देखने में व्यस्त हो गया।