बैरगनियां: बैरगनिया: भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे रौतहट में बाढ़ का कहर, तीन किशोरियों की डूबने से हुई मौत
बैरगनिया भारत नेपाल बॉर्डर से सटे रौतहट से इस वक्त दर्दनाक खबर सामने आई है। बाढ़ के पानी में डूबने से तीन युवतियों की मौत हो गई है। मृतक सभी लक्ष्मीपुर नेपाल की निवासी हैं।आस्था कुमारी (13), रागनी यादव (15) और मौसमी बैठा (15) की मौत हो गई।