रामगढ़/जरहरिया पुल पास रविवार देर शाम दो बाइक केआमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए पहले बाइक सवार जरमुंडी थाना क्षेत्र के तारा टिकर का रहने वाला मोहन पंडित है जो अपने मामा घर कांजो हरे राम पंडित के यहां आ रहा था। दुसरा कांजो हरिजन टोला का है।घायल मोहनपुर पंडित के मामा हरेराम पंडित सोमवार 3,00पीएम को बताया थाना में आवेदन देंगे।