लौरिया: तेज रफ्तार वाहन ने ली एक की जान, मौके पर ही हुई मौत
लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर परसा मठिया चौक के पास गुरुवार देर रात तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली। मृतक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के पराउटोला गांव वार्ड संख्या 6 निवासी स्व. मंगल साह के 50 वर्षीय पुत्र हीरा साह के रूप में हुई है।