हज़ारीबाग: सड़क हुई छलनी, जान जोखिम में! ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
हजारीबाग:केरेडारी–टंडवा रोड बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। रोज़ 2–3 हजार भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पर बड़े गड्ढे बन गए हैं। अब तक 400–500 हादसे और करीब 110 मौतें हो चुकी हैं। चुन्नू मंदिर के पास पुल भी खतरे में है। ग्रामीणों ने तत्काल मरम्मत की मांग की है, लेकिन प्रशासन अब भी बेखबर है।