इंदौरा: इंदोरा में भाजपा और व्यापारी वर्ग की बैठक सूरजपुर मोहटली में सम्पन्न, पूर्व विधायक रही विशेष उपस्थित
Indora, Kangra | Sep 21, 2025 इंदोरा भाजपा व स्थानीय व्यापारी बर्ग क़ी बैठक सूरजपुर मोहटली में सम्पन्न हुई. जिसमे इंदोरा विधायक रीता धीमान बिशेष उपस्थित रही. बैठक बारे रविवार शाम चार बजे जानकारी देते हुए आयोजक टीम ने बताया बैठक दौरान जीएसटी में किये गए बदलाब पर चर्चा क़ी गई. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा केंद्र सरकार ने जीएसटी में बदलाब कर व्यापारी बर्ग के साथ -साथ सभी बर्गो को राहत दी है.