सामरी कुसमी : कुसमी रेंजर कालीराम ने बताया कि ग्राम पंचायत कंदरी के बैरडीहकला क्षेत्र में वन भूमि पर जंगल के बीचो-बीच हरे भरे साल के वृक्ष काटकर जेसीबी मशीन की मदद से खेत बनाया जा रहा था,सूचना पर तत्काल वन अमला मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन जप्त कर लिया है साथ ही आरोपी सरजू नगेसिया के ऊपर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है!