सोनीपत: कबीरपुर में गाली गलौज रोकने पर युवक पर सुए से हमला, पुलिस जांच में जुटी
सोनीपत के कबीरपुर इलाके में एक युवक पर कुछ युवकों द्वारा सुए से हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक अपने भाई के साथ जा रहा था। रास्ते में उसने ई रिक्शा में गाली गलौज करते जा रहे युवकों को टोका था। मामूली कहासुनी के बाद हुई इस घटना में सुए छाती में लगा और दूसरा वार युवक के कंधे के आर पार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच