हरदोई: भोलापुरवा गांव में बेटे ने धारदार हथियार से की मां की हत्या, बहन को किया घायल
Hardoi, Hardoi | Oct 11, 2025 रिश्तो के कत्ल का यह पूरा मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के भोलापुरवा गांव का है यहाँ के निवासी अमित ने मामूली बात को लेकर अपनी 60 वर्षीय मां रामरती और बहन संगीता से झगड़ने लगा।इसी झगड़े के दौरान विवाद बढ़ने पर अमित ने गुस्से में आकर हसिया से दोनों पर वार कर दिया।हमले में मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए हरदोई के मेडिकल पहुंचाया