भाकपा माले सदस्या पुष्पा देवी को प्रखंड के बराप गांव में शुक्रवार शाम 4 बजे श्रद्धांजलि सभा कर सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा जिला परिषद सदस्या कविता यादव व हरबंश कुमार के नेतृत्व में की गई। पुष्पा देवी का 25 दिसंबर को असामयिक निधन हो गया था। पुष्पा देवी बराप निवासी भाकपा माले नेता हरबंश कुमार की पत्नी थी।मौके पर कई नेता उपस्थित थे।